गोल, चमकीले रोड़े को यदि दरिया और आगे ले जाता है तो क्या होता? विस्तार से उत्तर लिखो।

गोल चमकीला रोड़ा जिस तरह से लुढ़कता और घिसता हुआ गोलाकार हो गया। उसी को ध्यान में रखकर देखा जाए तो अगर यह गोल चमकीला रोड़े को दरिया आगे ले जाता तो इसका स्वरूप धीरे-धीरे और छोटा होता चला जाता। एक समय ऐसा आता कि यह इतना छोटा हो जाता कि बालू के कण के बराबर हो जाता। इसका अपना अस्तित्व खत्म हो जाता और बालू के बाकी कणों में कहीं गुम हो जाता।


10